आबकारी निरीक्षक की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी… होटल की पार्किंग से पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, एक गिरफ्तार, एक फरार….. देखिए वीडियो…

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच शराब तस्करी भी सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने देहरादून में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चंडीगढ़ से लाई गई 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और फरार अभियुक्त की तलाश भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति और उसका साथी पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब की आपूर्ति के लिए चंडीगढ़ से देहरादून पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर यह खेप लेकर आए थे, ताकि चुनावी माहौल में इसका इस्तेमाल किया जा सके। आबकारी विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए मियांवाला क्षेत्र में एक निजी होटल की पार्किंग में छिपाकर रखी गई शराब को बरामद किया। दोनों युवक गुरुवार से वहीं रुके हुए थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शुरू हुआ ऑपरेशन कालनेमि, सीएम धामी की असामाजिक तत्वों को दो टूक...धार्मिक चोगे की आड़ में लोगों को ठगने वालों पर धाकड़ एक्शन

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेशभर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत चुनाव को देखते हुए विभाग ने तस्करी पर विशेष नजर बनाई हुई है। इसी के तहत विभाग को गुप्त सूचना मिली कि चंडीगढ़ से शराब की बड़ी खेप देहरादून लाई गई है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने होटल की पार्किंग से 20 पेटी शराब बरामद की और एक अभियुक्त को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  खनन प्रभावित क्षेत्रों में उत्तराखंड की पहल को राष्ट्रीय मान्यता, नई दिल्ली में राज्य को मिला सम्मान...

उन्होंने बताया कि इस तस्करी में गिरफ्तार युवक का एक साथी भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया है। उसकी पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। विभाग का कहना है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की गतिविधियां की जा रही हैं, जिसे रोकने के लिए विभाग पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात....

इस मामले में पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर आगे की जांच कर रहे हैं। यह कार्रवाई आगामी चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। टीम में आबकारी निरीक्षक बीके जोशी भी मौजूद रहे।