रायवाला में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने की छापेमारी, अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने रायवाला क्षेत्र के प्रतीत नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस छापेमारी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की शराब और बीयर केन जब्त की गईं।

अभियान का नेतृत्व ऋषिकेश क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट द्वारा किया गया। उनकी अगुवाई में टीम ने प्रतीत नगर में छापा मारा, जहां जय सिंह भंडारी पुत्र धन सिंह भंडारी निवासी रायवाला को अवैध रूप से शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके से टीम ने आरोपी के कब्जे से 60 पाउच माल्टा टेट्रा पैक, 65 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की, 11 पव्वे इम्पीरियल ब्लू, 16 पव्वे रॉयल स्टैग और 34 किंगफिशर बीयर केन बरामद की। बरामद शराब की कुल मात्रा करीब 4.5 पेटी बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव, सीएम धामी की शानदार रणनीति से बीजेपी की जबर्दस्त स्थिति... भाजपा की बंपर जीत से विपक्ष चारों खाने चित...

आबकारी विभाग के अनुसार, आरोपी जय सिंह भंडारी के खिलाफ उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  25 सालों में डॉक्टरों की लापरवाही से नहीं चेता सिस्टम अब आई व्यवस्था परिवर्तन की याद, पहले की मौतों का कौन देगा हिसाब......?

कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के साथ उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, दीपा, अंकित कुमार और आशीष चौहान मौजूद रहे। टीम ने प्रतिबंधित शराब को मौके पर ही जब्त कर लिया और आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है, और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे ऐसे मामलों की सूचना विभाग को दें, ताकि अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अनंतिम सूची जारी....

यह कार्रवाई आबकारी विभाग की गंभीरता और तत्परता को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य जनहित में अवैध शराब की बिक्री को रोकना और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना है।