आज आचार संहिता और नववर्ष के आगमन के मद्देनजर जनपद हरिद्वार में जलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में और जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 संजय सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 ज्योति वर्मा, और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 मनोहर सिंह पतियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसमें मुख्य रूप से मुण्डाखेड़ा, सुल्तानपुर कुन्हेरी, श्री सीमेन्ट, सलेज फार्म, दाबकी, नयागांव, बहादरपुर, मीरपुर, भोगपुर, चौली, भगवानपुर विसरा, मुगवानपुर, मलकापूर देशी, पूर्वावली, झबरेड़ा, मलकपुर चुंगी, और रुड़की के विदेशी प्रदिये दुकान शामिल थे। इस व्यापक निरीक्षण के दौरान कई जगह अनियमितताएँ पाई गईं, जिन पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
विशेष रूप से लक्सर, रायसी तिराहा, बायफूस, झबरेड़ा, भगवानपुर जैसे प्रमुख स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएँ पाई गईं। इन स्थानों पर मौजूद दुकानों के संचालन में सुधार की आवश्यकता महसूस की गई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
अभियान के दौरान क्षेत्र-1 में एक अभियोग दर्ज किया गया, जिसमें 7.20 लीटर देशी शराब बरामद की गई, वहीं क्षेत्र-2 में 20 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी के साथ-साथ एक और ओएल (अवैध शराब) का अभियोग दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र-3 में 30 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी भी हुई। इन सभी अभियोगों को संबंधित अधिकारियों द्वारा दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है।
आबकारी अधिकारी और निरीक्षकों ने आयुक्तालय से भेजी गई चैकिंग टीम के साथ मिलकर शाहपुर और कल्याणपुर की दुकानों पर भी निरीक्षण किया। इन दुकानों पर अनियमितताएँ पाई गईं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग का यह अभियान जनपद हरिद्वार में शराब के अवैध व्यापार और अनियमितताओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान से यह संदेश गया कि आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा, और आगामी नववर्ष में जनता को शराब से संबंधित किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आगामी दिनों में इस प्रकार के निरीक्षण और कार्यवाही जारी रखी जाएगी, ताकि क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।