आबकारी विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, 7 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड आबकारी आयुक्त निर्देशों के बाद जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान की सख्ती साफ दिखाई दे रही है आज सेक्टर-02, देहरादून की टीम द्वारा यमुना कालोनी के निकट रोड़ चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन एक स्विफट कार सं० यू.के. 07 बीबी 3508 की तलाशी ली गई, जिसमे कार से 04 पेटी (48 बोतल) ब्लैण्डर्स प्राइड, 03 पेटी (36 बोतल) मैकडावल व्हिस्की कुल 07 पेटी (84 बोतल) अग्रेजी शराब बरामद हुयी। वाहन चालक से उनका नाम पूछने पर अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी कुआंवाला, हरिद्वार रोड, देहरादून बताया। सभी बोतलों पर संदिग्ध डिफेन्स के लेबल लगे थे। अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम 63/72 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। टीम में आबकारी निरीक्षक बिजेन्द्र भण्डारी, उप आबकारी निरीक्षक के०के० पांगती, प्रधान आबकारी सिपाही धर्मपाल, गजेन्द्र, विपेन्द्र, भास्कर, संगीता, दीपाली, अमित, दीपक शामिल थे।