शासन के आदेशों के बाद भी नही दिया ताइवान से लौटे डॉक्टर ने अपना जवाब, फिर जारी हुए कारण बताओ नोटिस….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, पिछले दिनों ताइवान गए डॉक्टर के द्वारा अब तक भी अपनी स्टडी रिपोर्ट शासन को नहीं सौंप है।। जिससे सिस्टम की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई है दरअसल सचिव स्वास्थ्य के द्वारा पिछले दिनों एक दर्जन डॉक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 30 तारीख तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए थे लेकिन उसके बावजूद भी तमाम डॉक्टर के द्वारा जवाब दाखिल नहीं किया गया है जिस पर एक बार फिर शासन के द्वारा तरुण कुमार टम्टा, सुनीता रतूड़ी, रमेश कुंवर और दीपांकर डेनियल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों के स्टडी टूर पर जाने से पहले ही इस बात को लेकर चर्चाएं भी हुई थी अधिकारी जो स्टडी के दौरान सीख रहे है उसका लाभ भी राज्य को मिलना चाहिए लेकिन उत्तराखंड में स्टडी टूर के नाम पर विदेश जा रहे अधिकारी महज मौज मस्ती तके ही सीमित रह गए हैं अधिकारियों की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शासन ने कारण बताओं नोटिस जारी किया तो कुछ ने अपना जवाब दे दिया और कुछ जवाब देने से बचते रहे ।। ऐसे में स्टडी टूर की हकीकत और सरकारी दावे खुलकर सामने आ गए हैं।।