देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में नए निजाम के आने के बावजूद भी पटल परिवर्तन न होना बताता है कि विभागीय अधिकारी कितनी जानकारी के साथ विभाग का संचालन कर रहे हैं …महानिदेशालय के अधिकारी यूं तो नियम और कानून के सबसे बड़े ज्ञाता कहे जाते हैं लेकिन हालात आज भी बद से बत्तर ही हैं स्वास्थ्य महानिदेशालय में एक अधिकारी के पास ही कई-कई पटल दिए हुए हैं जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है लेकिन विभाग की जिम्मेदार अधिकारी को मानो जैसे इससे कोई फर्क ही ना पड़ता हो।। अधिकारी पटल परिवर्तन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मुखिया के द्वारा अभी तक इस पर कोई ठोस निर्णय ही नहीं लिया गया है जिसके चलते आए दिन विभाग को फजियत का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों की कार्यशैली से जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग के चक्कर काट रहे लोग भी खासे परेशान है।। आए दिन महानिदेशालय के चौपट सिस्टम की शिकायतें सरकार के स्तर तक भी पहुंच रही है । निदेशालय में अधिकारियों से मिलना तो और भी ज्यादा मुश्किल है, मानो जैसे किसी देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात करनी हो।।
