सल्ट विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने की तैयारी शुरु

ख़बर शेयर करें

विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के देहांत के बाद खाली हुई शर्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है लेकिन इस बार कोविड़ को देखते हुए मतदान प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं जिसमें सबसे जरूरी विधानसभा के जो लोग मतदान करेंगे उनको ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। यानी सभी मतदाता ग्लब्स पहनकर ही वोट डालने जाएंगे साथ ही साथ मास्क लगाना और हाथों को सैनिटाइज करना होगा।- राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या का कहना है कि उपचुनाव में इस बार कोविड-19 को देखते हुए महामारी रोकथाम की मानक संचालन प्रक्रिया को कड़ाई से लागू किया जा रहा है करोना लगातार चल रहा है ऐसे में चुनाव में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है और इसी के मद्देनजर मतदाताओं को ग्लब्स पहनकर मतदान कराया जाएगा । मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया चुनाव में ग्लब्स की व्यवस्था निर्वाचन आयोग की ओर से की जाएगी और सभी मतदाताओं को ग्लब्स निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...