शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षकों से की अपील,कहा-छुट्टियां त्यागकर राष्ट्रभक्ति का दें परिचय

ख़बर शेयर करें

देहरादून । सर्दियों की छुट़्टियों में कटौती की तैयारी के कारण उपजे विवाद में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को गेंद शिक्षकों के पाले में डाल दी। शिक्षा मंत्री ने कहा, छुट्टियां निसंदेह शिक्षकों का अधिकार है, लेकिन छात्रों का भविष्य भी शिक्षकों की ही जिम्मेदारी है।

शिक्षकों को राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए इस साल अपनी छु्ट्टियों का त्याग करना चाहिए। अब शिक्षक सर्वसम्मति से खुद जो भी तय करेंगे, सरकार उसी बात को मानेगी।

शिक्षा विभाग में इस वक्त सर्दियों की छु्ट्टियों को लेकर बेचैनी का माहौल है। सरकार हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की सुविधा के लिए सर्दियों की छुट्टियों में कटौती का विचार कर रही है।

लेकिन शिक्षक इस तैयारी से बिफरे हुए हैं। मालूम हो कि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक और मैदानी इलाकों में एक से 13 जनवरी तक सर्दियों का अवकाश रहता है। छुट्टियों में कटौती के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ी हुई है।

शिक्षकों का कहना है कि शीतकालीन अवकाश उनका अधिकार है। यह उन्हें ईएल के एवज में दी जाती है। बाकी विभागों में कर्मियों को यह समय समय पर लेने का अधिकार है।

जबकि शिक्षकों गर्मी-सर्दी की छु्ट्टियां थोपी गई छुट्टियां हैं। शिक्षा मंत्री ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि कोरोना की वजह से साल मार्च के महीने से ही स्कूल बंद है।

ऑनलाइन पढ़ाई की स्थिति भी किसी छिपी नहीं है। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की सहायता के लिए स्कूलों का ज्यादा से ज्यादा खुलना जरूरी है। पांचवी, आठवीं, नवीं और ग्यारहवी कक्षाओं के होम एग्जाम पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही विधिवत तस्वीर साफ कर दी जाएगी।

इस साल कोरोना की वजह से पढ़ाई प्रभावित हुए हैं। छात्रों ने ऑनलाइन और अपने स्तर पर ही पढ़ाई की है। उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत करना गलत नहीं होगा। बहरहाल, इस विषय पर अंतिम निर्णय लिया जा रहा है।

अवकाश शिक्षकों का अधिकार है। पर, मुझे उम्मीद है कि शिक्षक स्वयं आगे आकर कहेंगे कि छात्र हित में वो अपने अवकाश त्याग रहे हैं। यदि शिक्षक सर्वसम्मति से आगे आते हैं तो ही सरकार कटौती का निर्णय लेगी।
अरविंद पांडे, शिक्षा मंत्री

सर्दियों की छुट्टियों के लिए सचिव से मिले शिक्षक

देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षीसुंदरम से सर्दियों का अवकाश बहाल रखने की मांग की। सोमवार को संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ.सोहन सिंह माजिला और गढ़ृवाल मंडल अध्यक्ष रविंद्र राणा ने को लेकर शिक्षा सचिवआर.मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात की।

माजिला ने सचिव से कहा कि सर्दियों का अवकाश शिक्षकों को उनकी सीएल के एवज में मिलता है। यदि अवकाश स्थगित किया जाता है तो शिक्षकों को नुकसान होगा। दूसरा, सर्दियों के मौसम में कई स्थानों पर बर्फबारी की वजह से स्कूलों का खुलना भी मुश्किल है।

शिक्षा सचिव ने कहा कि दसवीं और 12 की कक्षाएं बोर्ड की कक्षाएं हैं। कोरेाना की वजह से पहले ही छात्रों की पढ़ाई काफी ज्यादा प्रभावित हुई है। कोशिश की जा रही है कि छात्रों को पढ़ाई का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल पाए। शिक्षकों की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।