गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा’ के अंतर्गत कुमाऊं मण्डल प्रवास के प्रथम दिन पवित्र रीठा साहब जी गुरुद्वारा, जनपद चम्पावत में प्रवास किया।
इसी क्रम में सुबह गुरुद्वारा साहब के प्रांगण में कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ साफ सफाई एवं सेवा कार्य किया।
देवों की भूमि उत्तराखण्ड के चंपवात जिले में ड्युरी गांव में लोदिया और रतिया नदी के संगम पर स्थित गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जी को ‘मीठा रीठा साहिब’ भी कहा जाता है। धार्मिक और अध्यात्मिक स्थल, शान्ति व आपसी भाईचारक-सांझ का प्रतीक रीठा साहिब जी में अद्भुत आकर्षण हैं। गुरुद्वारा साहब में आदर, सत्कार और आत्मीय भाव हेतु सभी सदस्यों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त्त किया