दून पुलिस कप्तान की पहल, यातायात नियमो का उल्लंघन करना पड़ सकता है भारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून पुलिस अब कमर्शियल वाहनों के चालकों का सत्यापन कराने के साथ ही एक ऐप भी तैयार कर रही है जिससे कि वाहन चालकों की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन की जा सके। एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में एक ऐप तैयार किया गया है जिसका जल्द ही इंप्लीमेंट भी करवा दिया जाएगा। एसएसपी देहरादून योगेंद्र रावत ने बताया कि इस ऐप के तैयार होने से तमाम कमर्शियल वाहन चालकों की सम्पूर्ण जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध होंगी। एसएसपी ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमो के उलंघन व चालक के कितनी बार चलान किस नियम के उलंघन में हुआ है इसकी भी जानकारी होगी। इसके साथ ही नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की भी समस्त जानकारी पुलिस के पास होगी।