प्रदेश में दवा माफियाओं के खिलाफ ड्रग विभाग ने छेड़ी मुहिम…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, प्रदेश में दवाओं की कालाबाजारी और नियम विरुद्ध व्यापार लगातार फल फूल रहा है जिसको देखते हुए अब ड्रग विभाग भी खास मुस्तेद दिखाई दे रहा है ड्रग विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जिससे नकली दवाओ और नियम विरुद्ध दवाओं की खरीद फरोख्त पर पूर्णता रोक लग सके।। ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि दवाओ की बिक्री पर विभाग पूरी तरीके से नजर बनाए हुए हैं जिससे नियम विरुद्ध दवा की बिक्री न की जा सके।। उन्होंने बताया कि आज
14 दुकानो का निरीक्षण किया गया,जिसमें से 03 दुकानो मे नियमो का पालन नहीं होने के फलस्वरूप उनके क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए बंद करवा दी गयी हैं एवं कुल 22 संदिग्ध औषधियों के नमूने गुणवता परीक्षण के लिए गए हैं।।