राज्य में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए उपचार में लाई जाने वाली दवाओं Azithromycin, ivermectin, Paracetamol, Vit.C, Zinc, Doxycycline 1. Fabipiravir. Prednisolone की कोई कमी नहीं है Azithromycin लगभग 1,21,410 vermectin लगभग 6,80,091 Paracetamol लगभग 8,80,086 Vit C लगभग 41,035, Zinc लगभग 2,44,285 Doxycycline लगभग 2,30050 Fabipiravir लगभग 2,400, Prednisolone लगभग 1.25,913 मात्रा में उपलब्ध हैं साथ ही Remdesivir Injection अभी तक राज्य में 19,787 Injection की आपूर्ति हुई है। इसके साथ ही Remdesivir. Injection जो कि उत्तराखण्ड राज्य को आवंटित हैं उनकी उपलब्ध कराये जाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इस क्रम में उत्तराखण्ड में स्थित अधिकांश औषधि निर्माण इकाईयाँ उक्त सभी औषधियों का निर्माण कर रही है एवं औषधि निर्माण ईकाईयों को निर्देशित किया गया है कि राज्य में अनवरत रूप आवश्यक औषधियों की उपलब्धता बनाये रखेंगे।