औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने टर्नर रोड के मेडिकल स्टोर्स पर की कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

देहरादून: औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने गुरुवार को टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन व सुभाषनगर में विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को कई तरह की अनियमितता मिली। जिस पर दो मेडिकल स्टोर बंद कराए गए। वहीं एक का औषधि विक्रय लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है।
सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी के निर्देशानुसार वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार व विजिलेंस के एसआइ जगदीश रतूड़ी ने अग्रवाल मेडिकल स्टोर, राठौर मेडिकल स्टोर ,आसिफ मेडिकल स्टोर, प्राप्ति मेडिकल स्टोर व गुप्ता मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। दवाओं का रखरखाव सही न होने व अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर अग्रवाल मेडिकल स्टोर को एक सप्ताह के लिए बंद करा दिया गया। यहां से दो संदिग्ध औषधियों के नमूने भी टीम ने लिए। इसके अलावा गुप्ता मेडिकल स्टोर पर भी टीम को कई अनियमितता मिली। जिस पर इसे भी एक सप्ताह के लिए बंद करा दिया गया है। राठौर मेडिकल स्टोर में बिना फार्मासिस्ट दवा बेची जा रही थी। वहीं अन्य अनियमितताएं भी टीम को मिली। जिस पर औषधि विक्रय लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की गई है। प्राप्ति मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी मेडिकल स्टोर को निर्देशित किया गया कि नारकोटिक ड्रग्स के लिए अलग से रजिस्टर रखा जाए। चिकित्सक के पर्चे व फार्मासिस्ट के बिना दवाओं की बिक्री न की जाए।