सीएमओ पद से हुई डॉक्टर रमोला की विदाई

ख़बर शेयर करें

अपनी बेबाकी को लेकर चर्चाओं में रहने वाले डॉ0 बीसी रमोला को देहरादून के सीएमओ पद से हटा कर अब गांधी चिकित्सालय भेज दिया गया है जबकि अनूप कुमार डिमरी को देहरादून को नया सीएमओ बनाया गया है। सूत्र बताते है कि नेताओ और अधिकारियों को मास्क पहनने की नसीहत देना रमोला को भारी पड़ी है साथ ही आये दिन डॉक्टरो से विवाद की शिकायतों के चलते डॉ0 रमोला की विदाई की गई है। हालांकि अधिकारी इसे रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा बता रहे है