देहरादून में शराब दुकानों के स्थानांतरण विवाद पर नया मोड़, डीएम दून ने की जिला आबकारी अधिकारी के निलंबन की संस्तुति….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 24 जुलाई 2025
देहरादून में शराब की छह दुकानों के स्थानांतरण को लेकर चल रहे विवाद में एक नया और गंभीर मोड़ आ गया है। अब इस प्रकरण में जिला आबकारी अधिकारी देहरादून के.पी. सिंह पर उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, गुमराह करने और याचिकाकर्ताओं से मिलीभगत का गंभीर आरोप लगा है। राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता द्वारा उच्च न्यायालय में भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि केपी सिंह ने अपने स्तर से अदालत को तथ्य भेजे जो न केवल शासन के निर्णयों के विपरीत हैं, बल्कि जनहित को भी प्रभावित करते हैं।

पूरा मामला 27 मार्च 2025 को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक से शुरू हुआ, जिसमें देहरादून के कुछ प्रमुख चौराहों पर अवस्थित शराब दुकानों को ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक (यातायात) की संस्तुति पर इन दुकानों के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर एमडीडीए का जल संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम....

हालांकि, उक्त आदेशों के विरुद्ध दुकानदारों द्वारा उच्च न्यायालय में रिट याचिकाएं दाखिल की गईं, जिनमें न्यायालय ने अपील और पुनरीक्षण के अवसर देने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव आबकारी द्वारा याचिकाकर्ताओं की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई करते हुए 31 जुलाई तक स्थानांतरण के लिए अंतिम समय सीमा तय की गई।

इस बीच, जिला आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह द्वारा न्यायालय में भेजे गए तथ्यों में यह कहा गया कि दुकानों की वर्तमान स्थिति से कोई सड़क दुर्घटना, जन आपत्ति या नियम उल्लंघन नहीं हो रहा है और दुकानों को हटाना अनावश्यक होगा। लेकिन यह तथ्य उच्च अधिकारियों के निर्णयों, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की संस्तुति और शासन के आदेशों के एकदम विपरीत पाए गए।

यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, मां के साथ किया मतदान

मुख्य स्थायी अधिवक्ता की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि जिला आबकारी अधिकारी ने “petitioners के साथ मिलकर कार्य किया है और वह उच्च अधिकारियों के निर्णयों का पालन करने को इच्छुक नहीं हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में शासन के आदेशों का बचाव न्यायालय में अत्यंत कठिन होगा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव, आबकारी और अन्य उच्च अधिकारियों ने के.पी. सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा उनके विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कराने की संस्तुति की है। यह मामला अब केवल दुकानों के स्थानांतरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शासन प्रशासन में जवाबदेही, अनुशासन और पारदर्शिता के बड़े प्रश्न को जन्म दे चुका है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून: राज्य कैबिनेट की बैठक में तीन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, प्रधानाचार्यो की सेवा नियमावली में हुआ संशोधन.....

राज्य सरकार इस पूरे प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से ले रही है, और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आबकारी विभाग में और भी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिल सकती है। अब सभी की निगाहें 31 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां अदालत राज्य के रुख और प्रस्तुत तथ्यों के आलोक में निर्णय लेगी।