सीएमओ टिहरी के खिलाफ डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, काम करने से किया इनकार

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में कोरोना के मामलों को लेकर जहां अधिकारी बैठके कर इससे निपटने के दावे कर रहे हैं वही धरातल पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है आलम यह है कि धरातल पर काम करने वाले अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी भी खुद पूरे सिस्टम की फजीहत करवा रही है टिहरी जनपद में डॉक्टरों ने सीएमओ के साथ काम करने से इंकार कर दिया जिससे खुद प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि डॉक्टरों पर काम का प्रेशर अधिक है ऐसे में तालमेल की कमी का होना अहम बात है। उन्होंने धरातल पर काम करने वाले चिकित्सकों और अधिकारियों के बीच तालमेल बैठाने के लिए शासन स्तर से भी प्रयास करने की बात कही। जिससे धरातल पर काम करने वाले चिकित्सकों और अधिकारियों में तालमेल की कमी ना हो वही टिहरी में तैनात डॉ मनोज वर्मा ने कहां की लगातार सीएमओ की ओर से डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की जा रही है जिस से खफा होकर वह सीएमओ टिहरी के साथ काम नहीं कर सकते।।