जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में शासकीय भूमि पर किये गये अवैध कब्जों से अतिक्रमण हटाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चैहान के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा माजरीग्रांट में लगभग 6 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाते हुए कब्जा प्राप्त कर तारबाड़ की कार्रवाई संपन्न की गई। इसी प्रकार आज जनपद के तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में आमवाला उपरला क्षेत्र में जिला प्रशासन की टीम द्वारा खसरा नम्बर 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 19, मैं गोल्डन फॉरेस्ट की लगभग 3 हेक्टेयर भूमि से अवैध अतिक्रमण, जिसमें कच्चा निर्माण बाउंड्री वॉल गेट आदि जेसीबी के द्वारा हटाया गया।