चिकित्सा शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब निदेशालय को सोमवार तक बंद कर दिया गया है चिकित्सा शिक्षा विभाग का मेडिकल कॉलेज की व्यस्थाओ को लेकर इन दिनों सबसे महत्वपूर्ण रोल रहा है। अब कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को बंद किया गया है इसके साथ ही तमाम कर्मचारियों के टेस्ट कराए बिना ही कार्यालय को सोमवार तक बंद रखा गया है। वही संक्रमित कर्मचारियों के सम्पर्क में आये अन्य कचरियो को होम कोरन्टीन किया गया है।जबकि ज्यातर कर्मचारियों की कोरोना जांच तक नही कराई गई है।ऐसे में आलाधिकारियों को सरकारी विभाग में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराने की जरूर है जिससे कर्मचारी दहशत में ना रहे।