डीआईजी गढ़वाल नीरु गर्ग ने आज कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतू राज्य सरकार द्वारा लागू कोविड कर्फ्यू के अनुपालनार्थ शहर के व्यस्तम थाना कोतवाली इलाको का निरीक्षण किया। डीआईजी ने आज घंटाघर, प्रिंस चौक व सहारनपुर चौक का औचक निरीक्षण किया व ड्यूटी पर तैनात मातहतों की हौसलाअफजाई के साथ ही ड्यूटी के बारे ब्रीफ किया गया। इसके साथ ही गढ़वाल रेंज के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों को सख्ती के साथ कर्फ्यू के अनुपालनार्थ भी निर्देशित किया गया