डीआईजी गढ़वाल ने चुनाव के मद्देनजर की मत्वपूर्ण बैठक, दिए ये दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून, डीआइजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने को लेकर की बैठक

उत्तराखण्ड राज्य के सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बार्डर मीटिंग की गयी आयोजित

सीमावर्ती राज्यों/जनपदों के बॉर्डर चैक पोस्टो व आवागमन के मार्गों में निरन्तर सघन चैकिंग/पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सीमावर्ती राज्यों के साथ समय-समय पर सामंजस्य स्थापित करते हुए

अन्तर्राज्यीय सीमा में अनावश्यक रुप से प्रवेश करने वाले वाहनों/व्यक्तियों को रोकने हेतु संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाने जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।

गढ़वाल रेंज से सटे सीमावर्ती जनपद मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, सिरमौर, व शिमला को अपराधियों (मफरूरों,वारन्टियों, वांछित,पुरूस्कार घोषित इत्यादि) की सूची का आदान प्रदान किया गया तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए रेंज के सीमावर्ती जनपदों को टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।

चुनाव के दौरान अराजक तत्वों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की सम्भावना के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध अस्लाहों की तस्करी पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने व सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन में व्यवधान उत्तपन्न कर सकते हैं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध संयुक्त रुप से प्रभावी कार्यवाही करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश निर्गत किये गये ।

गढ़वाल रेंज के राज्यों पर स्थित बॉर्डर चैक पोस्टों/बैरियर पर निगरानी हेतु CCTV स्थापित करने हेतु जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी व उत्तरकाशी को निर्देशित किया गया।

आगामी विधान सभा चुनाव 2022को निर्बाध रुप से सम्पन्न कराने हेतु सीमावर्ती राज्यों से सटे गांवों, आवागामन के मार्गों तस्करी के सम्भावित छद्म मार्गों व अवांछनीय तत्वों की सूची भी बॉर्डर मीटिंग में उपस्थित सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों से साझा कर समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त बार्डर मीटिंग में जनपद देहरादून से डी0आई0जी0/एस0एस0पी0 जन्मेजय खण्डूरी एस0पी0 सिटी0 सरिता डोभाल, एस0पी0 देहात कमलेश उपाध्याय, जनपद हरिद्वार से डी0आई0जी0/एस0एस0पी0 योगेन्द्र सिंह रावत, एस0पी0 सिटी0 स्वतन्त्र कुमार, एस0पी0 देहात प्रमेन्द्र डोभाल जनपद पौड़ी से एस0एस0पी0 यशवन्त सिंह चौहान ए0एस0पी0,उत्तरकाशी से एस0पी0 प्रदीप कुमार राय
व सीमावर्ती समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी