दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चौपट व्यवस्था पर धृतराष्ट्र बना सिस्टम…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य का सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है लेकिन इसका असर अधिकारियों पर कतई नहीं पड़ता। सरकार अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तमाम आदेश निर्देश जारी करती है लेकिन अधिकारी उन व्यवस्थाओं का अक्षय से पालन कर पाने में भी नाकाम ही साबित हो रहे हैं इस समय अस्पताल में लोग भीषण गर्मी से जूझने को मजबूत हो रहे हैं तो वहीं कॉलेज में पीजी की सीटों को लेकर ही विवाद छिड़ा हुआ है अधिकारी महज खानापूर्ति करके अपनी जिम्मेदारियां की इतिश्री कर रहे हैं।। जिसका खामियाजा राज्य की आवाम को भुगतना पड़ रहा है । सरकार करोड़ों रुपए लगाकर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाने में नाकाम साबित हो रही है ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था देख रहे अधिकारी धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो अस्पताल और कॉलेज की व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय महज जांच जांच खेल रहे है। दून अस्पताल की हालातो को देखने के बाद भी विभागीय मंत्री मौन है हालांकि सूत्र बताते है कि विभागीय मंत्री भी व्यवस्था से नाखुश है लेकिन आचार संहिता लगे होने के चलते फिलहाल किसी भी कार्यवाही को अमल में लाने से बच रहे है आचार संहिता हटने के बाद अस्पताल के लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरना भी तय माना जा रहा है।