पीरान कलियर में धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की गूंज

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के रहमतपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां धामी सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में हाई-प्रोफाइल डिनर पार्टी बनी चर्चा का केंद्र, कई ब्यूरोक्रेट्स हुए दावत में शामिल….

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरते हुए दिखाया। इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया। बेघर परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर आवंटित किए गए, जिसके प्रमाणपत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार ने ट्रैक्टर उपलब्ध कराए, जिससे वे अपनी कृषि गतिविधियों को और प्रभावी बना सकें।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के आदेश के बाद,उत्तराखंड को मिले 18 नए ड्रग निरीक्षक, आयुक्त ने जारी किए आदेश...

महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत विशेष किट का वितरण किया गया, जिससे नवजात बच्चों और उनकी माताओं को आवश्यक सुविधाएं मिल सकें। वहीं, गरीब बेटियों के विवाह हेतु धामी सरकार द्वारा 50,000 रुपये के चेक भी वितरित किए गए, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके।

यह भी पढ़ें -  लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंफर ने मारी तीन कारों को पीछे से जोरदार टक्कर..

सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उपस्थित जनता ने मोदी और धामी सरकार के समर्थन में नारे लगाए और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड सरकार जनता के कल्याण और राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Ad