डीजीपी ने की हरिद्वार मामले की समीक्षा, जल्द सह अभियुक्त को पकड़ने का किया दावा

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में मासूम से रेप के बाद हत्या मामले पर हुई समीक्षा
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अधिकारियों संग मामले की ली जानकारी
हरिद्वार पुलिस की लाख सतर्कता के बीच भी आरोपी उत्तराखंड से भागने में कामयाब
पुलिस की टीमों को फैजाबाद के लिए किया गया रवाना
मामले को लेकर सरकार पर है भारी दबाव
पुलिस की कई टीमें सह आरोपी को पकड़ने के लिए प्रदेश से बाहर कई जगह दे रही दबिश
सह आरोपी राजीव है पकड़े गए मुख्य आरोपी का मामा
राजीव के फैजाबाद में रिश्तेदारों के घर छुपे होने की आशंका
घटना के बाद राजीव नहीं साक्ष्य छुपाने और शव को ठिकाने लगाने का किया था काम
घटना के बाद परिवार के साथ बस से प्रदेश से बाहर भागा है राजीव