डीजीपी ने दिए एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश, थाना-कोतवाली में सड़ रहे वाहनों की जल्द होगी अब नीलामी

ख़बर शेयर करें

देहरादून, अब पुलिस मुख्यायल की ओर कबाड़ में खड़े वाहनों की नीलामी के चलाया जाएगा विशेष अभियान

थाना-कोतवाली पर खड़े-खड़े जंक खा रहे विभिन्न मामलों से जुड़े वाहनों का होगा निस्तारण करने के दिये डीजीपी ने निर्देश

यह भी पढ़ें -  डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड को दी ₹6,811.41 करोड़ के रोपवे की ऐतिहासिक सौगात

डीजीपी अशोक कुमार ने थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिए 01से 31दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाने के दिये निर्देश

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले

अभियान के अन्तर्गत ऐसे वाहनों की विधिक प्रावधानों से नियमानुसार निलामी तथा सुपुर्दगी की कार्यवाही की जाएगी।

थाना-कोतवाली के परिसर से ऐसे वाहनों के हटने से परिसर को साफ-सथुरा कराया जा सकेगा। अभियान में अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों/मालखाना मोहर्रिर को पुरस्कृत भी किया जाएगा।