उत्तराखंड पुलिस में अब पहाड़ के 9 जनपदों में तैनात हेड कांस्टेबल व कॉन्स्टेबल स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए 1 जनवरी से साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था किए जाने की तैयारियां हो रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी 9 जनपदों के पुलिस कप्तान के साथ वार्ता करने के बाद 1 जनवरी से इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए जाएंगे जिससे तमाम पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के समय पर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है वीकली ऑफ की व्यवस्था के लिए इस तरीके की प्रावधान भी किए गए हैं। दरअसल राज्य में पुलिस के कामकाज को देखते हुए इस साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था को खुद पुलिस महानिदेशक ने गंभीरता से लेते हुए इस व्यवस्था को लागू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद पुलिस कर्मियों को अपने निजी काम मे काफी सहूलियत मिल सकेगी।