डीजी साहब इस ओर भी दो ध्यान… तबादले के बाद भी नए अधिकारी को नही मिला चार्ज, कैसे होगा फाइलों पर काम

ख़बर शेयर करें

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का एक ही पद पर जमे रहने का मोह भंग होने का नाम ही नही ले रहा हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगभग 15 दिन पूर्व कोविड जे डी के पद से हटाए गए डॉ डीके चक्रपाणी ने अब तक अपना चार्ज नए अधिकारी को नहीं सौंप है मामले को लेकर खुद स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा भी 1 हफ्ते पूर्व उन्हें पत्र लिखकर चार्ज संबंधित अधिकारी को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी को चार्ज नहीं दिया गया है जिसके चलते तमाम फाइलें अधिकारियों को नहीं मिल पा रही है।। सूत्रों की मानें तो कई फाइलें ऐसी भी हैं जिनका विभाग में अता पता ही नहीं है और उनकी खोजबीन अन्य अन्य भागों में भी हो रही है।।हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक से जब मामले को लेकर फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही रिसीव किया।