स्वास्थ्य विभाग के गजब हाल…राज्य में क्रय पॉलसी को ठेंगे पर रख कर हो रही दवाओं की खरीदारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड में जहां दवाओं के बिल भुगतान को लेकर कंपनियां तमाम तरीके के एफिडेविट देकर जल्द से जल्द भुगतान की मांग कर रही हैं वही एक कंपनी ऐसी भी रही जिसके द्वारा क्रय पॉलिसी से इतर राज्य में अपना डिस्ट्रीब्यूटर तैनात करते हुए लाखों रुपए की दवा महानिदेशालय में सप्लाई करवा दी।। दरअसल मेनिफेक्टर उत्तराखंड का होने डिस्टिब्यूटर द्वारा बिल नही दिया जा सकेगा।। राज्य की क्रय नीति के अनुसार किसी भी कंपनी का सी एन्ड एफ अथवा डिपो होने पर बिल कंपनी का लगेगा। डिस्ट्रीब्यूटर का बिल विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा । लेकिन उत्तराखंड में एग्रोन रेमेडीस कम्पनी द्वारा मेडी क्योर को डिस्टिब्यूटर बना कर दवा सप्लाई करवा दी है। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की काबलियत पर भी सवाल उठ रहे है कि आखिरकार जब राज्य की क्रय नीति के बिंदु संख्या 15.7 में ही साफ लिखा है कि जो कंपनियों स्वयं उत्तराखंड से संचालित हो रही है वो स्वास्थ विभाग को किसी अन्य डिस्टिब्यूटर के मार्फ़त दवा सप्लाई नही कर सकेगा तो फिर मेडी क्योर पर इतनी मेहरबानी क्यूं की जा रही है जो नियम विरुद्ध खरीदारी भी अधिकारियों को दिखाई नही दी। एक के बाद एक मामले में हो रही विभाग की फजीहत के पीछे स्टोर में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लाजमी है।। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक ने मामले का परीक्षण कराने की बात कही है।