राजधानी देहरादून की 6 दुकानों को अधिभार व प्रतिभूतियां जमा ना होने के चलते निरस्त कर दिया गया था जिसके बाद दुकान संचालकों को एक मौका पैसा जमा करने का और दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी महज एक ही शराब व्यवसाई के द्वारा दुकान का पैसा जमा किया गया जबकि पांच शराब की दुकानें अभी भी कैंसिल है जिन के आवंटन को लेकर 14 तारीख मुकर्रर की गई है अधिकारी 5 शराब की दुकानों को खुलाने को लेकर तैयारी कर रहे हैं। वर्तमान में जाखन, सर्वे चोक,बिंदाल, राजपुर रोड थर्ड, दुकानों का आवंटन किया जाना है। हालांकि डीईओ देहरादून रमेश बंगवाल ने बताया कि सभी व्यवसाइयों को कल तक पैसा जमा करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है