डीईओ राजीव चौहान का एक्शन.., उधम सिंह नगर में तस्करों पर फिर चला चाबुक…

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान की सख्ती लगातार बढ़ती चली जा रही है एक के बाद एक शराब तस्करों पर हो रही कार्रवाई से जहां तस्करों में दहशत दिखाई दे रही है तो वही अवैध शराब के खिलाफ अभियान में भी खासी तेजी दिखाई दे रही है जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 01 रुद्रपुर की दबिश टीम द्वारा ग्राम लालपुर में चल रहे अवैध बिक्री के अड्डों पर छापेमारी की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम लालपुर में स्थित अभियुक्त सुखविंदर सिंह के कब्जे से 40 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए । इसके पश्चात टीम द्वारा अभियुक्त कश्मीर सिंह के कब्जे से 60 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए । इसके अतिरिक्त टीम द्वारा ग्राम सुनहरी किच्छा में एक घर पर दबिश कर अभियुक्त मनोज के कब्जे से 35 पाउच अवैध शराब खाम के बरामद किए ।
दबिश अभियान में आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट Si विजेंद्र सिंह, महेश पंत,
आबकारी सिपाही मंजू,राजेंद्र और विकास शामिल रहे हैं