देहरादून की आबो हवा को समझ पाने में नाकाम डीईओ कैलाश चंद बिंजोला की हुई मुख्यालय के लिए विदाई….

ख़बर शेयर करें

आखिरकार देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी के रूप जिस तेजी के साथ कैलाश चंद बिंजोला की ताजपोशी कराई गई थी उसी तेजी के साथ उन्हें अब आबकारी मुख्यालय में ही संबद्ध भी कर दिया गया है दरअसल जिले के हालातो को देखते हुए माना जा रहा है कि कैलाश चंद्र बिंजोला की देहरादून जिला आबकारी अधिकारी के पद से विदाई की गई है हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे बिंजोला की राह अब और भी मुश्किल होती हुई दिखाई दे रही है आज आयुक्त आबकारी हरिश्चंद्र सेमवाल के द्वारा डीईओ बिंजोला को मुख्यालय संबंध करने के आदेश जारी किए गए।। वहीं फौरी तौर पर प्रभा शंकर मिश्रा को देहरादून का चार्ज दिया गया है लगातार जिलाधिकारी आबकारी महकमें की लापरवाही से खफा थे जिसके चलते वह खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर कार्रवाई करने को मजबूर हो रहे थे ।। शुरुआत में ही इस बात को तय माना जा रहा था कि बिंजोला देहरादून की आबो हवा को समझ पाने में मुफीद नहीं है।। जिसकी तस्दीक आज पूरी तरीके से हो भी गई है।।