देहरादून। राजधानी में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए कुछ बदमाशों ने प्रेमनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक व उसके दोस्त पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात 20 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर प्रेमनगर के स्पेशल विंग इलाके में हुई। पीड़ित चन्दन सब्बरवाल पुत्र स्व. गुलशन सब्बरवाल निवासी 11/1 स्पेशल विंग प्रेमनगर ने थाने में दी तहरीर में घटना का पूरा विवरण दर्ज कराया है।
चन्दन ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रतीक भाटिया पुत्र चन्द्रमोहन भाटिया निवासी विंग नंबर 03 प्रेमनगर के साथ अपने स्पेशल विंग के मेन गेट पर पहुंचा ही था कि अचानक 7–8 लोग एक राय होकर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड लेकर उन पर टूट पड़े। हमला इतना अचानक और खतरनाक था कि दोनों को गंभीर चोटें आईं।हमले के दौरान पीड़ितों ने चीख-पुकार मचाई, जिस पर मोहल्ले के लोग—मोहित, संजू, रोहित, विक्की और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों को देख हमलावर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।तहरीर में चन्दन ने हमलावरों के नाम भी बताए हैं। इनमें अंकित वर्मा और अर्पित वर्मा पुत्र बबलू निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर तथा रवि निवासी सहारनपुर शामिल हैं। बाकी हमलावरों को पीड़ित पहचान नहीं पाए, लेकिन उन्होंने कहा कि सामने आने पर उनकी पहचान कर लेंगे।घटना के दौरान चन्दन की सोने की चेन भी टूटकर गिर गई, जो उन्हें तलाशने के बावजूद नहीं मिली। शक है कि हमलावर चेन भी अपने साथ ले गए। तहरीर के अनुसार, अंकित वर्मा ने हमले के दौरान कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सभी हमलावरों ने लात-घूसों व डंडों से दोनों युवकों को पीटते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस हमले में प्रतीक भाटिया की आंख और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे लगातार चक्कर आ रहे हैं और चिकित्सक लगातार निगरानी में रखे हुए हैं। वहीं चन्दन के जबड़े व कंधे पर अंदरूनी चोटें आई हैं और पूरे शरीर में दर्द है। पीड़ित ने कहा कि अगर पड़ोसी समय पर न आते तो हमलावर उन्हें जान से मार देते।
पीड़ित पक्ष ने घटना से जुड़े मेडिकल दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं। चन्दन ने आशंका जताई है कि आरोपी भविष्य में भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं।
थाना प्रेमनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपी अंकित, अर्पित और रवि सहित अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आपसी रंजिश और दबंगई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में दहशत का माहौल है। वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह दिनदहाड़े हमला पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि, थाना प्रेमनगर पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे डालकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
