देहरादून की सड़के दीपावली से पहले होंगी अतिक्रमण मुक्त

ख़बर शेयर करें

हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद राजधानी देहरादून में लंबे समय से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर कवायद चल रही है । मामले को देखते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें समय से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर पुलिस को निर्देश भी जारी हुए। आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर शासन की तरफ से आदेश जारी हुए हैं जिसको देखते हुए जल्दी चिन्हित अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर पुलिस संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही पुलिस की 3 चौकिया व पिकेट भी अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं जिन्हें हटाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देहरादून के लिए नया ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है जिसकी पाक्षिक रिपोर्ट भी शासन को सोंपी जाएगी।