देहरादून लूट कांड का खुलासा: पूर्व ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड, 8 लाख ज्वेलरी समेत 3 बदमाश गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून स्थित राजपुर रोड सांकिया हॉस्पिटल के पास 18 जनवरी 2026 को भुवन गांधी के आवास पर उनकी बुजुर्ग मां के साथ हुई लूट की घटना का SSP दून के नेतृत्व में पुलिस ने मात्र 3 दिन में शानदार खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी शफात अली वादी का पूर्व ड्राइवर था, जिसे कोरोना काल में नौकरी से निकाल दिया गया था। बुजुर्ग महिला कभी-कभार गुरुद्वारा ले जाने के लिए उसे बुलाती थीं, इसी दौरान नौकर से बातचीत में उसे घर की पूरी जानकारी और CCTV न होने का पता चला। 17 जनवरी रात 10 बजे शफात ने अपने साले नदीम उर्फ गुड्डू और रिश्तेदार इश्तियाक उर्फ कुले के साथ वैगनआर कार से घर पहुंचकर पिछली दीवार फांद खिड़की से घुसकर लूट को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें -  आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट की मुस्तैदी से रायपुर क्षेत्र में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार....

100% माल बरामद, मुखबिर सूचना पर चेकिंग में धर दबोचे गए


पुलिस ने मुखबिर सूचना पर किरसाली चौक से मालदेवता रोड के बीच योगराज फार्म बैंड के पास चेकिंग के दौरान 3ों अभियुक्तों को 8 लाख रुपये की ज्वेलरी, डेढ़ लाख नकदी, पीड़िता का iPhone और अपराध में इस्तेमाल वैगनआर कार समेत गिरफ्तार किया। पूछताछ में शफात ने कबूल किया कि उसने नौकर से मालिक के दिल्ली जाने की जानकारी ली और घर पर बुजुर्ग महिला अकेली होने का फायदा उठाया। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के अमेठी-बाराबंकी के निवासी हैं और किराये के मकान में रहते थे। थाना राजपुर की विशेष टीम और SOJ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 100% माल बरामद कर लिया।