-पुष्पांजलि मामले में अब दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया की भी बढ़ सकती है मुश्किलें।बताया जा रहा है कि एसआइटी की जांच में कम्पनी के खातों में बड़ा झोलझाल सामने आया है। जिस निवेशको का पैसा प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगाया जाना था उस पैसे को दीपक मित्तल, और उसकी पत्नी के साथ राजपाल वालिया के एकाउंड में ट्रांसफर होने की बात सामने आई है। आपको बतादें दूंन में हुए फ्लैट्स मामले अभी दीपक मित्तल फरार है और पार्टनर वालिया ने भी दीपक मित्तल को आरोपी मानकर मुकदमा दर्ज करवाया है दरअसल, पुष्पांजलि रिएलेम एन्ड इंफ्राटेक में फ्लैट्स के नाम पर 80 लोगों के साथ करीब 50 करोड़ रुपये का फ्रोड सामने आया था जिसके बाद एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मामले की तहकीकात के लिए सीओ डालनवाला के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था। जिसपर एसआइटी काम कर रही है और अब मामले में जल्द राजपाल वालिया से भी पूछताछ करेगी।