देहरादून, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भले ही नियमों कायदे और कानूनों की खूब दुहाई देते हो लेकिन जिन पदों का चिकित्सा शिक्षा विभाग में कोई औचित्य ही नहीं है उन्हीं पर तमाम लोग आज भी काबिज हैं जी हां स्वास्थ्य विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का ढांचा चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्वीकृत नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी तमाम कर्मचारी आज भी वहां पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।। दरअसल स्वास्थ्य विभाग में जिला व महानिदेशालय के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का एकीकरण किया गया जिसके बाद तमाम पदों पर मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मचारियों के प्रमोशन करते हुए तबादला कर दिया गया है जबकि तबादलो के बाद भी कई कर्मचारियों को रोक दिया गया जिससे वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जा सके ।। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 आशुतोष सयाना ने बताया कि मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कर्मचारियों का कोई भी पद चिकित्सा शिक्षा विभाग में सृजित नहीं है लिहाजा काम प्रभावित ना हो इसके लिए अभी इन्हे रिलीव नहीं किया गया है जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए मिनिस्ट्रियल संवर्ग के तमाम कर्मचारियों को यहां से रिलीव कर दिया जाएगा।।