स्वास्थ्य विभाग के दोहरे मापदंड के चलते चहेते काट रहे मौज

ख़बर शेयर करें

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अटैचमेंट के नाम पर दोहरे मापदंड अपनाए हुए हैं जहां एक तरफ अटैचमेंट की व्यवस्था को पूरी तरीके से समाप्त करने के दावे हो रहे हैं वही चहेतों के लिए नियम ही ठेंगे पर रख दिए गए हैं आलम यह है कि काम की अधिकता का हवाला दे कर एक फार्मासिस्ट को सीएमओ कार्यलय देहरादून से महानिदेशालय में अटैच कर दिया जबकि एक फार्मासिस्ट को मुख्याल से रायपुर अस्पताल भेज दिया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी अधिकारी आज भी तबादलों और अटैचमेंट के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है।हालांकि डीजी हेल्थ अटैचमेंट के पीछे की वजह काम की अधिकता को बता रही हैं।उन्होंने कहा कि स्टोर में काम अधिक है जिसके चलते उन्हें स्टोर में अटैच किया गया है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात...