देहरादून: प्रेमनगर में दो युवकों पर जानलेवा हमला, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, कब होगी गिरफ्तारी….?

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को हुई घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर क्षेत्र में करीब 11:30 बजे चंदन अग्रवाल और प्रतीक भाटिया पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन हमलावरों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग खरीदारी में खेल की जांच... जब टकराएंगे महखाने में जाम से जाम तो ठेकेदारों के खरीदारी में खेल के क्यों नहीं होंगे काम…? फोटो वायरल

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती के चलते आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं, पीड़ित परिवार ने भी आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे लोगों में गुस्सा है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस अपराधियों के खुद आकर सरेंडर करने का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्तरीय स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय.... शासन ने किए आदेश जारी..

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमले के बाद फरार हुए आरोपियों की शक्लें साफ देखी जा सकती हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस पर दबाव बढ़ा दिया है कि आरोपी पकड़ से बाहर क्यों हैं।

यह भी पढ़ें -  हालात बयां कर रहे सिस्टम में निगरानी, दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की दुर्दशा देख भड़के सचिव स्वास्थ्य,

प्रेमनगर क्षेत्र में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आरोपी वीडियो में साफ पहचाने जा सकते हैं तो फिर उन्हें गिरफ्तार करने में देरी क्यों की जा रही है।फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।