डोईवाला क्षेत्र के विचली जौली, में एक परिवार पर कुछ लोगो के द्वारा हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार, आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए करीब 25 अज्ञात लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर पीड़िता के देवर नकुल तोमर और पति पीयूष तोमर को लाठी-डंडों से पीटा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बीच बचाव के लिए आई 65 वर्षीय वृद्धा और पीड़िता के साथ भी मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
