8 दिन से लापता व्यक्ति का मिला शव

ख़बर शेयर करें

देहरादून 8 अगस्त से लापता चालक का कार में मिला शव..

हरिद्वार क्षेत्र श्यामपुर नहर पटरी इलाके में मिला चालक शिवजी का शव।

पुलिस सूचना के बाद जांच पड़ताल में जुटी..

प्रथम दृष्टया में संदिग्ध परिस्थितियों में आया मौत का मामला सामने..

परिजनों ने दर्ज कराई थी 9 अगस्त को गुमशुदगी की तहरीर

नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज हुई थी मिसिंग FIR..

जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त 2020 को मृतक चालक शिवजी देहरादून के नवादा क्षेत्र से सवारियों को यूपी बरेली बुकिंग पर छोड़ने गया था। 9 अगस्त को वापस ना आने के चलते परिवार ने गुमशुदगी की कराई थी रिपोर्ट..

जांच पड़ताल के बाद रविवार हरिद्वार के श्यामपुर पटरी इलाके में चालक का मिला संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव..