देहरादून पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भाजपा में आने की अटकलों का बाजार लगातार गर्म है जिसको लेकर उनके प्रतिद्वंदी कहे जाने वाले दिलीप रावत ने एक बार फिर उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है ।। दिलीप रावत ने भाजपा की तुलना समुद्र से की है जबकि हरक सिंह रावत की तुलना कीचड़ और नाले से की है उन्होंने कहा कि भाजपा रूपी समुद्र में ऐसे कीचड़ और नाले जब भी आते हैं समुद्र उन्हें साफ कर देता है इसके साथ ही दिलीप रावत ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेता भाजपा में आने के लिए छटपटा रहे हैं।।अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरक सिंह रावत की राह अभी भाजपा में आसान नहीं है
