उत्तराखंड BJP पर संकट: मंत्री रेखा आर्य के पति का शर्मनाक बयान…साहू पर कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की सत्ताधारी भाजपा सरकार इन दिनों अपने ही नेताओं और उनसे संबंधित व्यक्तियों के विवादित बयानों का दंश झेल रही है, रह-रहकर भाजपा के खेमे से कोई न कोई नया विवादित बयान सामने आ रहा है। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड में भाजपा की मुश्किलें अब बढ़ने लगी हैं। इन विवादास्पद बयानबाजी के क्रम में इस बार उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू की ओर विवादित बयान जारी हुआ। दरअसल, रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक भूचाल ला दिया है। वीडियो में साहू बिहार की महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक टिप्पणी कर डाली, वहीं बयान सामने आने के बाद उत्तराखंड से लेकर बिहार तक इसका विरोध तेज हो चुका है।

यह भी पढ़ें -  अंकिता भंडारी हत्याकांड फिर चर्चा में, हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए कौन कर रहा साजिश...?

BJP नेता के बयान पर माफी, फिर भी सवाल बरकरार


उत्तराखंड से जारी हुए इस बयान ने बिहार की गलियों तक सामाजिक विवाद खड़ा कर दिया है, इस मामले पर बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और त्वरित कार्रवाई की मांग की। वहीं उक्त मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “मुझे इस विषय की जानकारी मिली है, मैं पूरी जानकारी लेकर उनसे बात करूंगा”। जबकि धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “ऐसे बयान को कोई भी समाज स्वीकार नहीं कर सकता, पार्टी नेतृत्व ने इस पर संज्ञान लिया है और उनसे माफी मांगने को कहा गया है, उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन इस तरह के बयान के लिए जितनी भी माफी मांगी जाए, वह कम है,पार्टी अध्यक्ष के संज्ञान के बाद इसके परिणाम सामने आएंगे, माफी उन बहनों तक पहुंचे, जिनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया।”