कोविड जेडी के पद से हुई डॉ0 डीके चक्रपाणी की विदाई, जेडी स्टोर को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

स्वास्थ्य महानिदेशालय से आज महत्वपूर्ण खबर कोविड की खरीदारी में लगाए गए अधिकारी डॉ0 डीके चक्रपाणी से कोविड जेडी का काम लेकर जेडी स्टोर एचसीएस मर्तोलिया को दिया गया।। कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक ने यह जिम्मेदारी जेडी स्टोर को दी है। हालांकि डीजी हेल्थ की ओर से डीके चक्रपाणी को अभी कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी नही दी गई है। लगातार कोविड की क्रय प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवाल को देखते हुए डॉ0 डीके चक्रपाणी का जाना तय माना जा रहा था।