चार धाम यात्रा में अब तक हुई 15 लोगों की मौत, डीजी हेल्थ ने की पुष्टि…श्रद्धालुओं से की ये अपील

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है जिसमें अब तक हजारों लोगों ने चारों धामों के दर्शन भी कर लिए है चारधाम यात्रा दौरान मार्ग पर 15 श्रद्धालुओं की मौत की भी पुष्टि हुई है स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि यमुनोत्री धाम में 8 गंगोत्री में 2 और केदारनाथ धाम में 5 लोगों की अब तक मौत की पुष्टि हो चुकी है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा पर आने से श्रद्धालुओं को इस बात की भी पुष्टि करनी चाहिए कि वह किसी बीमारी से ग्रसित तो नही है।। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से लगातार प्रयास कर रहा है उसके बावजूद भी लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए यात्रा पर आना चाहिए जिससे इस तरीके की घटनाएं न हों।। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में ही 15 लोगों की मौत हो जाना दुखद है।।

यह भी पढ़ें -  6 IAS अधिकारियों को मिली शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी...