कोरोना वारियर्स में भी ताल मेल की कमी। 89 मौतों का खुल रहा अब राज

ख़बर शेयर करें

स्वास्थ्य विभाग में पिछले दिनों 89 मौतों के मामले में हुए गड़बड़ झाले को लेकर अब अस्पतालों की ओर से भी स्वास्थ्य विभाग पर पलटवार होना शुरू हो गया है जी हां पिछले दिनों हेल्थ बुलिटिन में 89 मौतों के छुपाई जाने के मामले पर तमाम अस्पतालों को नोटिस भेजे जाने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया था जिस पर दून मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के द्वारा तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बताया गया कि अस्पताल के द्वारा जनपद के नोडल अधिकारी को 131 मौतों का आंकड़ा दिया गया है जबकि सरकारी पोर्टल पर महज 115 मौत का ही आंकड़ा दून मेडिकल कॉलेज के नाम पर दर्ज किया गया है। जिससे साफ होता है कि पोर्टल में खामी होने के चलते इस तरहां की समस्या सामने आई है। उन्होंने बताया कि कल तक भी इस आंकड़े को दुरस्त नही किया गया था जिससे साफ पता चलता है कि विभाग में कोरोना को लेकर कितनी गंभीरता के साथ काम हो रहा है

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..