स्वास्थ्य विभाग ने हरिद्वार में हुए कोरोना जांच के फर्जीवाड़े की जांच का दायरा बडा कर दिया है ।। दरअसल हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना जांच में खेल के मामले को देखते हुए सरकार ने फर्जीवाड़े की जांच का दायरा बढ़ाते हुए टीमें गठित कर दी है लेकिन एक एक दिन बिना किसी निष्कर्ष के ही गुजर रहा है जिससे साफ पता चल रहा है कि जांच में कितनी गंभीरता के साथ की जा रही है। विभाग ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए संबंधित लैबों पर तो मुकदमा दर्ज करवा दिया लेकिन विभागीय स्तर पर लीपापोती करने वाले किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अभी तक इसके दायरे में नही लाये ।।लैबों को हुए करोड़ो के भुगतान में अधिकारियों की सांठगांठ नही हुई ऐसे सम्भव नही है। जानकारों की माने तो विभाग को जांच का दायरा बड़ा कर अब लैबों के द्वारा क्रय किए गए जांच किट व उसके सापेक्ष की गई जांचो का आंकलन करते हुए आगे की जांच करनी होगी।।। जिससे पता चल सके कि सही मायनों में लैबों के द्वारा कुंभ में आये कितने लोगों की जांच की गई है या महज कागजों का पेट भरने के लिए ही अधिकारियों ने लीपापोती करते हुए सरकारी धन की बंदरबांट करवा दी है।। हरिद्वार में हुए फर्जीवाड़े को लेकर शासन से लेकर सरकार सब सकते में दिखाई दे रहे हैं ।। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में करोड़ो का खेल करवाने वालों ने देश ही नही अपितु विदेशों तक उत्तराखंड की फजीहत कराने का काम किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उतने लगी है।।