कोरोना से हुई मौतों का होगा डेथ ऑडिट

ख़बर शेयर करें

राज्य में पिछले दिनों हुई 89 मौतों के मामले पर अब स्वास्थ्य महानिदेशक ने विशेष डेथ ऑडिट कराने के निर्देश जारी किए हैं जिससे पता चल सके कि आखिरकार पिछले दिनों हुई 89 मौतों का कारण क्या रहा। दरअसल सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के द्वारा राज्य में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को छिपाया गया था। जिसके बाद सरकार भी खूब फजीहत हुई थी अब स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने बताया कि हेल्थ बुलेटिन में 89 मौतों का खुलासा हुआ था जिसके बाद तमाम अस्पतालों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही नोटिस भी भेजे गए थे अब इनका विशेष डेथ ऑडिट कराया जा रहा है जिससे मौतों के कारण के साथ ही अन्य जानकारी भी जुटाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मौत किन कारणों से हुई है और अस्पतालो के द्वारा समय से सूचना क्यों उपलब्ध नही कराई है इस पर विभाग जांच करेगा।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..