राज्य में हुआ कोरोना विस्फोट 1109 लोगो मे हुई कोरोना की पुष्टि, टेस्टिंग के नाम पर हो रही लापरवाही

ख़बर शेयर करें

राज्य में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है 1109 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है वहीं 88 लोग उपचार के बाद आज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं इसके साथ ही राज्य में 4526 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिनका उपचार अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है राज्य सरकार लगातार कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने का दावा कर रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी भी अपनी लापरवाह कार्यप्रणाली को सुधारने को तैयार नहीं है। स्वास्थ्य विभाग में ही लगातार कर्मचारी पॉजिटिव आ रहे हैं वहीं जिन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैनात प्राइवेट लोगों को सैंपलिंग करने के लिए ठेका दिया है वहां भी आईसीएमआर की गाइडलाइन का खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ऐसे में राज्य में कोरोना के पैर पसारना कोई बड़ी बात नहीं है अधिकारियों को ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई करने की भी जरूरत है जो आईसीएमआर की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए राज्य में करुणा फैलाने का काम कर रहे हैं

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित