राज्य में हुआ कोरोना ब्लास्ट 1200 से ज्यादा लोगो मे हुई कोरोना की पुष्टि

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कोरोना अपडेट।।

आज आये कोरोना के 1233 नए मामले। कोरोना से हुई 03 और मौतें।

राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 107479 कुल स्वस्थ्य 97644, एक्टिव केस 6241 कुल मौतें 1752

यह भी पढ़ें -  अब नहीं हो सकेगा खनन में खेल, उत्तराखंड में मानव रहित सिस्टम से खनन पर निगरानी, बिना रॉयल्टी भुगतान के चालान होगा ऑटो जनरेट...

20244 सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाक़ी।।

आज आये कोरोना के मामले ज़िलेवार……….

अल्मोड़ा 14

बागेश्वर 04

चमोली 16

चम्पावत 04

देहरादून 589

हरिद्वार 254

यह भी पढ़ें -  हरियाणा मार्का अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

नैनिताल 129

पौड़ी 50

पिथौरागढ़ 06

रुद्रप्रयाग 16

टिहरी 58

उधमसिंह नगर 90

उत्तरकाशी 03