कांग्रेसी विधायक हरीश धामी भी हुए कोरोना पॉजिटिव देहरादून के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा विधायक हरीश धामी का उपचार लगातार विधायकों में कोरोना की हो रही है पुष्टि । विधायक और मंत्रियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सहयोगियों और लोगो में भी दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है।