देहरादून, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
कोरोना से आज हुई 7 लोगो की मौत
उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 257
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 19235
वहीं उत्तराखंड में 13004लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुय
आज उत्तराखंड में 664मामले आये नए सामने
अभी भी उत्तराखंड में 5912 केस
एक्टिव
रिकवरी रेट घट कर हुआ 67.61 प्रतिशत
सरकार जनता की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है ।
विपक्ष मर चुका है क्या जो विरोध नहीं कर रहा या वह भी चाहता है कि जनता मरती रहे ।
यदि सरकार 15 दिन का सख़्त कर्फ्यू लगा दे तो यह संक्रमण को कट किया जा सकता है।